मोल भाव को लेकर भीड़ ने दुकान दार को पीटा, दुकान का सामान भी फेंका

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज कन्नौज : कस्बा के तिर्वा रोड पर गुरुवार की देर रात रेडीमेड की एक दुकान पर मोल भाव को लेकर पहुंचे कई ग्राहकों ने हमला बोल दिया। दुकानदार से मारपीट की और सामान फेंक दिया। भरे बाजार हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई। पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सूरज गुप्ता की कस्बा के तिर्वा रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। मोहल्ला पटेल नगर निवासी कुछ लोग गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे दुकान पर कपड़ा खरीदने गए और मोलभाव को लेकर दुकानदार से उलझ गए। उन्होंने दुकानदार सूरज गुप्ता को पीट दिया और दुकान का सामान फेंक दिया। दुकानदार ने विरोध किया तो जान माल की धमकी दी। करीब एक दर्जन लोग दुकान पर चढ़ गए और दुकान पर रखें सामान को फेंक दिया।

इस घटना से आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दुकानदार ने बताया कि सामान फेंकने से उसका काफी नुकसान हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप