मानक विहीन चेक डेम निर्माण, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

झांसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नयागांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे चेक डेम का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे डेम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप – घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग

नयागांव निवासी मानवेन्द्र ने बताया, चेक डेम के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसमें घटिया सामग्री, विशेष रूप से डस्ट का उपयोग हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें निर्माण कार्य की कथित खामियां साफ नजर आ रही हैं।

अधिकारियों का दावा – निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप

जब इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर सुधीर कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र में ऐसा अच्छा निर्माण कार्य नहीं हुआ है, जैसा इस चेक डेम में किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण को पूरी तरह मानकों के अनुरूप बताया।

गुणवत्ता पर सवाल- जांच की उठी मांग

ग्रामीणों का कहना है कि अगर निर्माण कार्य में डस्ट जैसी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, तो इसकी मजबूती और टिकाऊपन कैसे सुनिश्चित होगा? यह एक जांच का विषय है। ग्रामीणों ने तहसील और जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई