दिल्ली: कनॉट प्लेस में रेस्टोरेंट के अंदर लगी भीषण आग: 6 कर्मचारी झुलसे, दमकल ने पाया काबू

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दिल्ली। कनॉट प्लेस में स्थित बिकगने बिरयानी रेस्टोरेंट की रसोई में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह घटना गुरुवार सुबह की है, जब रसोई में आग लगी और इसके चलते वहां काम कर रहे छह कर्मचारी झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छह दमकल गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

झुलसे हुए कर्मचारियों को पहचान दीपक, पीयूष, महेंद्र, मोहम्मद आलम, शेरूउद्दीन और जनक के रूप में हुई है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भी आग लगने की घटना हुई है। यह स्थान पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था। आग की सूचना सुबह 6:30 बजे फायर विभाग को मिली थी। यहां के गैलरी और निर्माण में फाइबर का अधिक प्रयोग किया गया है, जो आग को तेजी से भड़काने का काम करता है। दमकल विभाग ने घटना स्थल पर 12 गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें