ऑपरेशन पहचान से अपराध पर लगाम: रेंज में 78 जिला बदर, 223 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

हापुड़। परिक्षेत्र मे ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत दो माह मे किये गये कार्य के दौरान अपराध मे कमी आई। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में अपराध की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत रेंज के अधीनस्थ जनपदो ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है, जिसके फलस्वरुप विगत वर्ष की तुलना मे अपराध मे कमी आई है।

अभियान के दौरान विगत दो माह मे परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में जनपद हापुड मे गुण्डा अधिनियम के 33, गैंगस्टर अधिनियम के 07, शस्त्र अधिनियम के 80, एनडीपीएस अधिनियम के 03 एवं आबकारी अधिनियम के 58 अभियोंग दर्ज किये गये हैं। परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान के तहत 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्यवाही की गई है, जिसमे हापुड़ में 18 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं।

परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान की शुरूआत से अब तक गुण्डा अधिनियम में 314, गैंगस्टर अधिनियम में 56, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में 02, शस्त्र अधिनियम में 581, एनडीपीएस अधिनियम में 57 एवं आबकारी अधिनियम में 559 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं तथा 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा 78 अपराधियों को जिला बदर किया गया एवं 50-50 हजार के कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई