
गाजियाबाद। थाना विजयनगर के मिर्जापुर क्षेत्र की नूरानी मस्जिद के पास मंगलवार को एक नाली के ढलान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद मारपीट व फायरिंग हुई। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। इस दौरान एक पक्ष के अमजद नामक युवक को गोली के छर्रे लगे हैं।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम की टीम आयी हुई थी और नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। तभी दो पक्ष जिसमें कि एक पक्ष अली जान तथा दूसरा पक्ष असलम दोनों पक्ष से लगभग 20-25 लोग आ गये तथा उनके बीच में नाली की दिशा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया । जिसके बाद वहां मारपीट व फायरिंग हुई।
इसमें एक व्यक्ति अमजद के पेट में छर्रा लगा है। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है । इस पूरे घटनाक्रम में सम्मलित सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही के प्रावधान किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।