
हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एक दिलचस्प और अजीबोगरीब विवाद उभरकर सामने आया, जब गोहाना की जलेबियों को लेकर भाजपा के दो प्रमुख नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों नेता भाजपा के ब्राह्मण नेता हैं, और दोनों ही एक-दूसरे पर निजी आरोप भी लगा रहे थे।
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सहकारिता और पर्यटन मंत्री तथा गोहाना के भाजपा विधायक डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने भाषण में विभिन्न राज्यों में भाजपा की विजय के संदर्भ में गोहाना की प्रसिद्ध जलेबियों का जिक्र किया। उनका कहना था कि गोहाना की जलेबियों का स्वाद राज्य भर में प्रसिद्ध है और उनकी वजह से गोहाना की पहचान बनी हुई है।
इस पर सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए अरविंद शर्मा की बात को काटते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “गोहाना की जलेबियों में अब वो बात नहीं रही। 99 प्रतिशत जलेबियां नकली घी में बनाई जा रही हैं। ये जलेबियां अब देसी घी के बजाय डालडा घी में बनाई जाती हैं, जो पहले जैसी स्वादिष्ट नहीं रही।” गौतम ने साफ शब्दों में कहा कि जलेबियों के नाम पर अब केवल व्यापार किया जा रहा है, जबकि उनका असली स्वाद गायब हो चुका है।
इस बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। डॉ. अरविंद शर्मा ने गौतम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गोहाना की जलेबियों का स्वाद आज भी वही है, जो पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं और सिर्फ राजनीतिक विरोध की वजह से लगाए जा रहे हैं।
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की बौछार हो गई। डॉ. अरविंद शर्मा ने रामकुमार गौतम पर निजी हमले करते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं और केवल अपना राजनीतिक दबदबा बनाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। वहीं, रामकुमार गौतम ने भी शर्मा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए झूठ बोल रहे हैं और गोहाना की जलेबियों के बारे में सच को छिपा रहे हैं।
यह विवाद विधानसभा में गर्मा-गर्मी का कारण बन गया और सदन में मौजूद अन्य विधायक भी चुप नहीं रह सके। कुछ ने इस विवाद को हल्के अंदाज में लिया, जबकि कुछ अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। इस दौरान विपक्षी दलों ने भी भाजपा नेताओं की एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर सवाल उठाए और इसे जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया।