घोला हत्याकांड: काॅफी में जहर मिलाकर बेहोश किया… फिर काट दी गर्दन, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को दबोचा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के घोला इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ट्रॉली में बरामद हुए युवक के शव के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आठ लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में राजस्थान के रहने वाले व्यापारी भागाराम की हत्या कर दी गई।

आरोप है कि पकड़े गए कृष्णपाल सिंह और करण सिंह ने साजिश के तहत भागाराम को जहर मिला हुआ कफी पिलाया। जब वह बेहोश हो गया, तो पहले उसकी गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उसकी गर्दन काटकर मौत सुनिश्चित की गई। इसके बाद आरोपितों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन अंतिम समय में कैब चालक से हुए विवाद के कारण उनका भांडाफोड़ हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि भागाराम और आरोपित कृष्णपाल सिंह व करण सिंह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में किराए पर रहते थे। व्यवसाय के सिलसिले में भागाराम इन दोनों से चूड़ीदार के कपड़े खरीदा करता था। बताया जा रहा है कि भागाराम पर आठ लाख रुपये का कर्ज था और काफी समय से वह पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कृष्णपाल और करण ने उसकी हत्या की योजना बना ली।

मंगलवार को पहले उसे जहर मिला काॅफी पिलाया गया, जिससे वह अचेत हो गया। फिर उसका गला घोंटने के बाद धारदार हथियार से गर्दन काट दी गई। हत्या के बाद आरोपित सामान्य दिनचर्या में लगे रहे ताकि किसी को शक न हो।

आरोपितों ने योजना बनाई थी कि शव को ट्रॉली में डालकर टैक्सी से नागेरबाजार ले जाया जाए और वहां से एक ऐप कैब बुक कर कोलकाता के बाहरी इलाके में फेंक दिया जाए। लेकिन जब वे नागेरबाजार पहुंचे, तो एक कैब चालक से उनकी बहस हो गई, जिससे उनकी योजना विफल हो गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार्रवाई की और मौके से करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कृष्णपाल सिंह कुछ ही घंटों में मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पकड़ा गया। पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह सिर्फ पैसों का विवाद था या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई