यूपी के स्कूलों में तीन दिन तक होली की छुट्टी, 16 मार्च से चलेंगी कक्षाएं

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education Board) के तहत सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्ष होली के अवसर पर तीन दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 13, 14 और 15 मार्च 2025 को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

इस आदेश के अनुसार, 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टियां रहेंगी, जबकि 15 मार्च को निर्बंधित अवकाश रहेगा। यह अवकाश सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा।

यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों को होली के अवसर पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करेगा। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अवकाश के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन न किया जाए।

यह आदेश प्रदेश भर में सभी स्कूलों पर लागू होगा, और इसे लेकर विद्यालयों में सूचित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें