सीतापुर पत्रकार हत्याकांड : पत्नी ने कहा- इस महिला से एक महीने में 40 बार बात, हत्यारों को…

सीतापुर : जिले में 8 मार्च को दैनिक जागरण के महोली संवाददाता, राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद, उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार संबंधी खबरों के प्रकाशन के कारण उन्हें धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और कई एंगल से पड़ताल की

जांच के दौरान, पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक महिला से उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें एक महीने में 40 बार बातचीत का उल्लेख था। इससे हत्या में महिला का संभावित संबंध सामने आया है। मृतक की पत्नी ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, यहां तक कि उन्होंने कहा कि उनके सामने ही हत्यारों को गोली मारी जाए।

पुलिस ने अब तक 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इसमें चार लेखपाल, एक पूर्व सैनिक और एक महिला शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण खुलासे की संभावना है।

पुलिस ने अब तक 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इसमें चार लेखपाल, एक पूर्व सैनिक और एक महिला शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण खुलासे की संभावना है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच तेज कर दी है, और हत्या में शूटरों के शामिल होने की संभावना जताई है। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें