बागपत : अंतरराज्यीय गैंग के साथ “स्वाट टीम” की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

बागपत जिले के थाना खेकड़ा क्षेत्र के बसी इलाके में पुलिस और अंतरराज्यीय गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास से करीब 2 करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल टावर के उपकरण बरामद होने का अनुमान है। यह दोनों बदमाश मोबाइल टॉवर चोरी करने वाली गैंग से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से मोबाइल टॉवर उपकरणों की चोरी कर रहा था और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपनी वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई ने गैंग के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें