देवकीनंदन ठाकुर होली-जुमे को लेकर बोले “सिर्फ एक तरफ से नहीं बल्कि दोनों तरफ से होती है मोहब्बत”

होली और जुमे को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत दोनों तरफ़ से होनी चाहिए, यह एकतरफा नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह द्वारा होली के दिन मुस्लिम पुरुषों को हिजाब पहनने की सलाह देने के बाद सियासी विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस विवाद को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में देवकीनंदन ठाकुर ने इस मुद्दे पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि इस तरह के हालात क्यों पैदा हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोहब्बत दोनों तरफ से होगी, सिर्फ एक पक्ष से नहीं। मध्य प्रदेश के महू में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, हालात और बिगड़ सकते हैं। उनका मानना है कि इसका समाधान केवल सनातन बोर्ड बनाने में ही है, तभी स्थितियों को काबू में किया जा सकता है।

इसके अलावा, देवकीनंदन ठाकुर ने आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के भारत को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत हमारे देश का प्राचीन नाम है, इसलिए देश का नाम केवल भारत ही होना चाहिए, ना कि इंडिया।

इस बार होली और जुमे का पर्व एक ही दिन पड़ा है। इस पर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे का दिन 52 बार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिनको रंगों से परेशानी है, वे अपने घर में रहें। इस बयान को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन दिया। वहीं, रघुराज सिंह ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा कि अगर मुस्लिमों को रंगों से परेशानी है, तो वे महिलाओं की तरह त्रिपाल का हिजाब पहन सकते हैं, जिससे सियासी बवाल मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई