फतेहपुर में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 35 लाख की संपत्ति जब्त

फतेहपुर । जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसपी धवल जायसवाल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को गाजीपुर पुलिस ने प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ गैंगेस्टर ऐक्ट के आरोपी व शातिर अपराधी मुफीद उर्फ मुफ़ीत पुत्र मजाम निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज की उसके द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति को जब्त किया है, जब्त की गई सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग पैंतीस लाख बावन हजार रुपये आंकी गई है। जब्त की गई सम्पत्तियो में जाफरगंज थाना क्षेत्र के चार भूखण्ड शामिल हैं।

बता दे कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नरैचा निवासी मुफीद के खिलाफ जिले के अलग अलग थानो में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार को गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने उसकी चार अलग अलग जमीनों को जब्त किया है। पुलिस ने जमीन में जब्तीकरण की सार्वजनिक सूचना का बोर्ड भी लगाया है। इसके अलावा साउंड से गाँव मे लोगों को जानकारी भी दी है। इस मौके पर जाफरगंज सीओ होरीलाल, नायब तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई