बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद के शिवा प्रजापति को मिला गोल्ड मेडल

नई दिल्ली में आयोजित हुई मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया-2025 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद के लाइनपार निवासी 27 साल के शिवा प्रजापति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 8 मार्च को नई दिल्ली के मयूर विहार में मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया 2025 बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई थी। इसमें मुरादाबाद के शिवा प्रजापति को 70 से 75 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीत कर पीतल नगरी मुरादाबाद का नाम रोशन किया। शिवा प्रजापति लाइनपार क्षेत्र में खाने नाश्ते की कैंटीन चलाते हैं। शिवा प्रजापति ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उनके कोच मुकेश सिंह गहलोत के निर्देशन में उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि वह मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित न्यू लक्की जिम स्कूनर एकेडमी में प्रतिदिन वर्कआउट करते हैं। लक्की अरोड़ा, साहिल, रजत ठाकुर, सुशील मैसी, देव सिंह, निमित आदि ने शिवा प्रजापति को गोल्ड मेडल मिलने पर हर्ष जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई