बीसीसीआई अध्यक्ष के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बनकर मौज लूटने तथा लोगों से ठगी करने का प्रयास करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत एआरटीओ चौक स्थित होटल उदमन आर्चिड के रिशेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बीसीसीआई अध्यक्ष अध्यक्ष जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की 5 मार्च से सुविधाएं लेने और लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन कर होटल में छापा मारा। पुलिस ने छापे के दौरान फर्जी सचिव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से बीसीसीआई का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ जिसमें जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। आरोपित का नाम पता अमरिन्दर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई