सोने-चांदी की दुकान तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी, गहनों की कीमत एक लाख

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के चौकी नौरंगपुर के निकट स्थित एक सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और हजारों की नगदी चोरी कर ली। घटना के बाद चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।

गुरसहायगंज कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी राजेश वर्मा की कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरंगपुर में शिवम आभूषण केंद्र के नाम से पुलिस चौकी के निकट सोने चांदी के जेवरातों की दुकान है। उन्होंने बताया कि रात किसी समय अज्ञात चोर दुकान का मुख्य शटर तोड़कर अंदर घुस गया इसके बाद वहां रखी लोहे की सैफ का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब आधा किलो चांदी के जेवरात और करीब 5:30 ग्राम सोने के जेवरात और चार हजार की नगदी चोरी कर ली। आसपास के लोगों ने शटर टूटा देखा तो इसकी सूचना मुझे दी।

राजेश वर्मा ने बताया कि चोर करीब एक लाख से अधिक के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें