जली हुई बोलेरो मिलने से मचा हडकंप…पुलिस ने शुरू की जांच, बोलेरो जलाने के पीछे क्या है राज ?

भीलवाड़ा जिले के फुलियाकला थाना क्षेत्र के खेड़ा हेतम गांव में मंगलवार को अलसुबह एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां से गुजरने वाली नदी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी एम पी 44 सीए 2961 के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। सूचना मिलते ही फुलियाकला थाना प्रभारी माया बेरवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिर यह बोलेरो यहां कैसे आई? इसे किसने और क्यों जलाया? क्या इसके पीछे किसी अपराध को छिपाने की साजिश है? इन सवालों ने ग्रामीणों को बेचैन कर दिया है।

खेड़ा हेतम निवासी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर लाल गुर्जर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह ने इस बोलेरो को यहां लाकर जलाया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर आग तेज हवा के साथ फैलती, तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं, जौ और चने जैसी रबी की फसलें जलकर राख हो सकती थीं। किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ता।

गांव के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी अपराधिक गिरोह या तस्करों की करतूत हो सकती है, जबकि कुछ इसे बजरी माफिया से जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि गाड़ी को जलाने के पीछे किसी बड़े अपराध को छिपाने का प्रयास किया गया है।

फुलियाकला थाना प्रभारी माया बेरवा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, यह बोलेरो किसकी थी और इसे जलाने का मकसद क्या था? कहीं यह घटना एनडीपीएस (नशीले पदार्थों की तस्करी) से जुड़ी तो नहीं? क्या इसे किसी अपराध को छिपाने के लिए जलाया गया? कहीं यह किसी बजरी माफिया का मामला तो नहीं?

फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बोलेरो के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें