घाटमपुर में ईंट से कूचकर अधेड़ की निर्मम हत्या, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के किनारे खेत में अधेड़ का रक्त रंजित हालत में शव पड़ा मिला। सूचना मिलते घाटमपुर और सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ईंट से कूचकर अधेड़ की निर्मम हत्या

सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते थे। लगभग चार माह पहले गांव लौटे थे। सोमवार देर शाम वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकले थे। मंगलवार सुबह अधेड़ का शव भैरमपुर गांव के किनारे स्थित बलदेव शुक्ला के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी।

जानकारी मिलते घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि अधेड़ का शराब पीने को लेकर किसी से कहासुनी के बाद विवाद हुआ होगा। जिसमें ईंट से कूचकर आरोपी ने अधेड़ की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस

घटनास्थल सजेती थाना क्षेत्र में है, य घाटमपुर इस बात को लेकर दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है। हालांकि घटनास्थल पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर तैनात है। हालांकि घाटमपुर पुलिस पहले पहुंची इसके चलते कार्रवाई घाटमपुर पुलिस कर रही है। जानकारी मिलते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच रही है।

एसीपी बोले – घटना की जांच जारी

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे बेटे जीतू और नीटू यादव समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन रो रोकर यह कहते रहे, कि ऐसे कौन सी दुश्मनी थी, जो मेरे पापा को इस तरह ईंट से कूचकर मारा, ग्रामीण बच्चों को ढाढस बांधते नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई