अपहरण कर नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

शिमला : जिला शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इलाके के ही एक 28 वर्षीय युवक पर अपहरण, यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़िता वर्ष 2022 से आरोपी जानती थी। शिकायत के मुताबिक 15 दिसंबर 2024 को आरोपी उसे एक टैक्सी में बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने 24 फरवरी 2025 तक उसे बंधक बनाकर रखा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। 24 फरवरी की सुबह पीड़िता किसी तरह आरोपी के घर से भागकर बस से अपने घर पहुंची। इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ पीड़िता के घर आया और उसके और उसकी माँ के साथ मारपीट और हाथापाई की। उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता की शिकायत पर कुमारसेन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64, 351(2) और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई