नौकरी से निकाले जाने पर दो युवको ने पी फिनाइल…किया खुदखुशी का प्रयास

भोपाल : राजधानी भोपाल के रातीबढ़ इलाके में सांई स्पाेर्टस अकादमी में नाैकरी से निकाले गए दो सफाई कर्मियों ने साेमवार सुबह फिनाइल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। फिनाइल पीने वाले महिला और पुरुष दोनों आउट सोर्स कर्मचारी हैं। घटना के बाद दाेनाें को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को अचानक नौकरी से निकाला गया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

दरअसल, मामला रातीबड़ थाना इलाके के गोरेगांव का है। साई स्टेडियम के दो कर्मचारियों नीतू लोट और सुरेश फकीरा ने फिनाइल पी लिया। महिला का फिनाइल पीते हुए वीडियो सामने आया है। एकेडमी के कर्मचारी महिला को लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे। महिला कर्मचारी की हालात गंभीर है। जिसके बाद कर्मचारियों ने अकादमी में जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के पति राजू लोहट ने बताया कि मेरी पत्नी नीतू और मैं दोनों सांई अकादमी में 18 साल से काम कर रहे हैं। हम दोनों सफाई कार्य वहां देख रहे हैं। तीन महीने पहले एक व्यक्ति हमारे पास आया। उसने बताया कि अकादमी में जिस कंपनी को आउट सोर्स कर्मचारियों का ठेका दिया गया था, उसे बदलकर दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया गया है। अगर जॉब आगे करना चाहते हैं तो 25-25 हजार रुपए देने होंगे। राजू का कहना है कि तीन महीने तक हमसे कुछ नहीं कहा गया, सोमवार को अचानक हम जाॅब पर पहुंचे तो मुझे-पत्नी और सुरेश फकीरा सहित प्रदीप और गणेश राम को नौकरी से निकाले जाने की सूचना दी। जबकि पहले हमसे कभी पैसों की मांग नहीं की गई। पहली बार पैसा मांगा गया। हमने नहीं दिया तो कार्रवाई की। इससे दुखी होकर मेरी पत्नी और सुरेश ने वाशरूम में जाकर वहां रखा फिनायल पी लिया। पत्नी की हालत नाजुक है। उसे आईसीयू में रखा गया है।

इधर दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर रातीबढ़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि फिलहाल थाने में घटनाक्रम की सूचना नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई