
झांसी। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खेत में गेहूं की फसल को पानी देते समय करंट लगने से मां और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे हरकंवर (65 वर्ष),अपने पुत्र काशीराम कुशवाहा (45 वर्ष) और नरेंद्र कुशवाहा (32 वर्ष) के साथ अपने खेत में गेहूं की फसल में सिंचाई कर रही थीं। इसी दौरान बिजली का करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस के अनुसार, मौके पर शांति बनी हुई है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। इस दुर्घटना के पीछे बिजली लाइन में किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
गांव में मातम, परिजनों का -रो-रोकर बुरा हाल
एक ही परिवार के तीन लोगों की अचानक हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली लाइन की उचित जांच कराने और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।