नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला: पुलिस पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

झांसी। शहर के बाहर ओरछा गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सद्दाम पुत्र अफसर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर अपनी 12 बर्षीय नाबालिग बहन के अपहरण का मामला उठाया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दिन में करीब 11 बजे उनकी बहन को मुहल्ले के ही आकाश सिंह उर्फ जीतू और वीरेंद्र सिंह बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए।

परिजनों ने तुरंत थाना कोतवाली में इस घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में केवल धारा 137 बी.एन.एस. लगाई है, जबकि उनकी बहन नाबालिग है, इसलिए इसमें पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जानी चाहिए थीं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, परिजन आक्रोशित –

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अब तक न तो अभियुक्तों की तलाश की है और न ही नाबालिग की बरामदगी के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं। इससे परिवारवालों में गहरी नाराजगी है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के गायब होने के बाद से वे चिंता और दुख में हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी और उदासीन बनी हुई है।

एसएसपी से की कार्रवाई की मांग –

पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द उनकी नाबालिग बेटी को बरामद किया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

परिवार ने पुलिस प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी जाएं और अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें