प्यार का झांसा देकर 36 लड़कों से पैसे ठगे, महिला का शातिर खेल

आजकल के दौर में प्यार पाने के लिए लोग डेटिंग एप्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, कई बार कुछ लोग इन प्लेटफार्मों का इस्तेमाल अपनी साजिशों के लिए करते हैं, और एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा हाल ही में सामने आया है। इस कहानी में एक महिला ने अपने शातिर दिमाग से 36 लड़कों को फंसाया और उनसे पैसे ऐंठकर रफ्फूचक्कर हो गई।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस महिला ने डेटिंग एप्स के जरिए इन लड़कों से संपर्क किया और उन्हें शादी के नाम पर अपने जाल में फंसाया। उसने इन लड़कों से फ्लैट खरीदने का बहाना बनाया और फिर उनका पैसा लेकर गायब हो गई। ये मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित लड़के ने पुलिस से इसकी शिकायत की। इसके बाद इस शातिर महिला के कारनामे दुनिया के सामने आए।

लड़कों को कैसे फंसाती थी ये महिला?

आताओ नामक एक पीड़ित ने बताया कि उसकी मुलाकात इस महिला से डेटिंग एप्स पर हुई। शुरुआत में महिला बहुत ही सीधी-सादी और प्यारी लगी, और उसने कहा कि वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करती है। कुछ समय बाद दोनों की बातें शादी तक पहुंची और फिर महिला ने आताओ से कहा कि शादी से पहले हमें एक फ्लैट खरीदना चाहिए। महिला ने इस दौरान ये भी कहा कि वह खुद कुछ पेमेंट करने के लिए तैयार है, लेकिन उसके नाम पर ओनरशिप सर्टिफिकेट नहीं डाला जाएगा।

आताओ ने फ्लैट खरीद लिया, लेकिन जैसे ही फ्लैट का लेन-देन हुआ, महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया। इस पर जब उसने और जांच की, तो पता चला कि वह महिला 36 अन्य लड़कों को भी इसी तरह अपने प्रेमजाल में फंसा चुकी थी। खास बात ये थी कि महिला हमेशा लड़कों से दो खास टावरों में से एक में फ्लैट खरीदने के लिए कहती थी और फिर उन फ्लैट्स को बेचकर भाग जाती थी।

इस शातिर महिला की ये साजिश अब सबके सामने आ गई है, और ये सब देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें