
Apple अपने एयरपॉड्स को कैमरा से लैस करने की योजना बना रही है, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस पर काम कर रही है. अगले साल के अंत तक ये कैमरा वाले एयरपॉड्स बाजार में आ सकते हैं. Apple ने हाल ही में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 16e और iPad Air के मॉडल शामिल हैं. अब कंपनी नए इनोवेशन पर ध्यान दे रही है, और इस दिशा में एयरपॉड्स को कैमरा से लैस करने की तैयारी हो चुकी है.
इन नए एयरपॉड्स में एक कैमरा होगा, जो यूजर को उनके आसपास के माहौल को समझने और बेहतर तरीके से इंटरेक्ट करने में मदद करेगा. कैमरा की मदद से Apple एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलिजेंस फीचर से लैस कर सकेगा, जो अभी iPhone 16 सीरीज में दिया जा रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर किसी भी चीज़ पर कैमरा फोकस कर उस पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये एयरपॉड्स AI और कैमरा का उपयोग करके यूजर को उनके आसपास के माहौल के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, और ये स्मार्ट ग्लासेस की तरह काम करेंगे, बिना किसी ग्लासेस के.
हालांकि, कंपनी इस साल AirPods Pro 3 लॉन्च करने वाली है, लेकिन इसमें ये कैमरा फीचर नहीं मिलेगा. अनुमान है कि अगले साल के अंत तक या 2027 में कैमरा वाले एयरपॉड्स लॉन्च हो सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी स्मार्ट ग्लासेस भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो मेटा के रे-बेन्स स्मार्ट ग्लासेस को कड़ी प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं.
इसके अलावा, Apple फोल्डेबल iPhone पर भी काम कर रही है. इस साल की दूसरी तिमाही तक इसके स्पेसिफिकेशंस तय किए जाएंगे, और तीसरी तिमाही से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है. अगले साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.