सुहागरात मनाते हुए कैसे हुई अयोध्या के प्रदीप-शिवानी की मौत? रहस्य बरकरार, अब पता चली चौंकाऊ बात
Dainik Bhaskar
उत्तर प्रदेश अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नवविहाहित जोड़ा अपने बेडरूम में मृत पाया गया. जिससे न सिर्फ पूरे इलाके में सनसनी मच गई बल्कि पूरे घर में कोहराम मच गया. दूल्हा खुशी-खुशी बारातियों के साथ अपनी दुल्हन को विदाकर लाया. लेकिन शादी का जश्न मनाने का माहौल मातम में बदल गया. जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है.
दूल्हा प्रदीप और उसकी दुल्हन शादी की रस्में पूरी करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे. लेकिन, जब अगली सुबह 7 बजे तक दोनों नहीं आए तो परिवार के सदस्यों में चिंता बढ़ गई. दंपत्ति को जगाने की कोशिश काम नहीं आई.जिसके बाद चिंतित परिवार के सदस्यों ने दरवाज़ा तोड़ दिया. अंदर जाकर उन्होंने देखा कि प्रदीप छत के हुक से लटका हुआ था, जबकि उसकी दुल्हन बिस्तर पर बेजान पड़ी थी.
फिलहाल जांच चल रही है
बेसुध हालत में देखकर दोनों को तुरंत ही मेडिकल प्रोफेशनल को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दूल्हा-दुल्हन दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म किया गया और फिलहाल जांच चल रही है. अधिकारी शादी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि दुखद घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी शोक में डूबे परिवार से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है, जिससे मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है.
In Ayodhya, UP, the bodies of the bride and groom were found on the morning of their wedding night.
The groom Pradeep was found hanging. The body of the bride Shivani was found lying on the wedding bed. The door was locked from inside. The bodies were taken out after breaking… pic.twitter.com/MjJkJmkx2g
बता दें कि मृतक दूल्हा प्रदीप सआदतगंज मुरावन टोला से है, जिसकी 7 मार्च को शादी हुई, 8 मार्च को बारात की विदाई. दुल्हन समेत बारातियों के वापस आने के बाद घर में ख़ुशी का माहौल था. प्रदीप के भाई ने भी अपने बयान में कहा कि खुद प्रदीप भी बेहद इस खुश था. हम सभी अगले दिन रिसेप्शन की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया. वहीं प्रदीप के पिता का निधन काफी साल पहले ही हो गया था.
पिता का हुआ बुरा हाल
वहीं मृतक दुल्हन के पिता मंतूराम जिसने सुहाग के जोड़े में अपनी बेटी विदा की और फिर शादी के दूसरे दिन लाश के रूप में पाई, उस पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मंतूराम सिलाई का काम करते हैं उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. जिसमें मृतक शिवानी बड़ी थी जिसकी शादी उन्होंने प्रदीप से की और फिर वह मृत पाई गई. उसके गले में चोट के निशान मिले है.
दोनों का मोबाइल हुआ जब्त
संदिग्ध परिस्थितियों में प्रदीप और शिवानी के पाए जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. दोनों का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जिससे अंदाजा है कि संदिग्ध परिस्थितियों मृत पाए जाने का सुराग सामने आ पाए. एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है. कमरा अंदर से बंद था, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका नहीं है. मोबाइल की भी जांच चल रही है.