मिर्जापुर पुलिस ने हतनीकुण्ड क्षेत्र में अवैध खनन पर की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर , बेहट : तहसील बेहट के मिर्जापुर थाना क्षेत्र की हतनीकुण्ड क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन पर मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की खबरे सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशाशन की टीम ने अवैध खनन परिवहन में संलिप्त 5 डंपर व यमुना नदी का सीना छलनी करते हुए एक एच.एम.मशीन को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि अवैध खनन में संलिप्त दर्जनों वाहन मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव सैद मोहम्मदपुर गढ़ के निकट शुक्रवार की रात बड़े पैमाने पर अवैध खनन किए जाने की सूचना जिलाधिकारी को मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की नींद टूटी जिस पर उपजिलाधिकारी ने थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापा मारा तो माफिया और उनके लोग मशीनों व वाहनों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच डंपर (वाहन), एक एच.एम. मशीन व एक पोकलेंड मशीन को जब्त किया है। बता दें, कि तहसील क्षेत्र के थाना मिर्जापुर व कोतवाली बेहट क्षेत्र में यमुना व बरसाती नदियों में दिन ढलते ही अवैध खनन खेल शुरू हो जाता है।यमुना तटवर्ती गांवों की ग्राम समाज की जमीनें तक खोदकर बंजर कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें