
बुलंदशहर: खबर यूपी के बुलंदशहर से है जहां ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम की बाइक और ट्रैक्टर पर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है जिसकी पहचान चंद्रशेखर निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक अन्य बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान दीपक निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है।वहीं इनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया है। कि ककोड़ थाना क्षेत्र से चोरी किए गए ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने के लिए सभी बदमाश जा रहे थे। तभी चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से 2 तमंचे, दो ज़िन्दा व दो खोखा कारतूस, बाइक और ट्रैक्टर बरामद किया गया है। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ बुलंदशहर के ककोड़ में खुर्जा रोड पर हुई है।