प्रयागराज में 21 मार्च को होगा अन्तर्राज्यीय मत्स्य पालक भ्रमण कार्यक्रम

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार मछली के कारोबार को मजबूत करने लिए 21 मार्च को प्रयागराज में मछली कारोबार से जुड़े किसानों का भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कराएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी साेमवार काे कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग प्रयागराज प्रदीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सरकार की मंशानुसार उत्तर प्रदेश को मत्स्य पालन के कारोबार में देश का नम्बर वन बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसी कार्यक्रम के तहत यहां मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मण्डल मत्स्य चेतना केन्द्र मण्डल उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज के कार्यालय पर रेलवे जंक्शन के पास होगा।

देश के विभिन्न क्षेत्रों से मछली कारोबार से जुड़े नई तकनीकी के जानकार यहां आएंगे और प्रयागराज के मत्स्य पालकों से अपना अनुभव साझा करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विभाग मत्स्य किसानों की आर्थिक स्थित दो गुनी करने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई