
भास्कर ब्यूरो
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रेहांव स्थित एच के ईंटें उद्योग पर नाबालिक बच्चों द्वारा पढ़ाई के उम्र में कलम की जगह ईंटों के ढांचे थमा कर बाल मजदूरी करवाते हुए मालिक अपने ईंट भट्ठे पर धड़ल्ले से ईंट निर्माण का कार्य करवा रहे हैं जिससे इन बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा हैं।
जानकारी के अनुसार बागापार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहाव स्थित एच के ईंट उद्योग पर इन दिनों बाल मजदूरों द्वारा काम कराने का चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा हैं जिनकी जानकारी लेने मौके पर पहुंचा गया तो सच्चाई सामने देखने को मिला।एक तरफ सरकार छोटे छोटे बच्चों के लिए लाखों रुपए खर्च कर तरह तरह की योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थ करने में जुटी हुई हैं तथा पढ़ाई हेतु प्रोत्साहन देकर बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रही हैं वहीं रेहाव स्थित एच.के.ईंट उद्योग पर किताब व कलम की जगह ईंटों के ढांचे थमा कर बाल मजदूरी करवाते मिले जिससे इन नन्हें बच्चों के कार्य देखकर आप पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
इस सम्बन्ध में एच के ईंटें उद्योग के मालिक हरीश चंद्र ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है पता करवा रहे हैं। इस सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन प्रभारी अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं जांच कराकर दोषी पाए जाने पर शक्त कार्यवाही की जाएगी।