हरदोई: बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर एसटीएफ की कार्रवाई के बाद अब सेक्टर मजिस्ट्रेट पर दर्ज हुई F.I.R

  • डीआईओएस ने दर्ज कराई F.I.R, जिलाधिकारी की बिना अनुमति सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्सईएन जिले से थे बाहर

हरदोई । शुक्रवार की शाम लखनऊ से आई एसटीएफ व कछौना थाने की पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग पर की बड़ी कार्रवाई के बाद अब जिले में जिलाधिकारी द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी F.I.R दर्ज की गई है साथ ही एसटीएफ की कार्रवाई से जिले की छवि भी धूमिल हुई है।

थाना क्षेत्र के जय सुभाष महाबली इंटर कालेज दलेलनगर में एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग को लिखी हुई कॉपियों सहित पकड़ा था। यह भी प्रकाश में आया कि क्षेत्र में बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्सईएन नलकूप खण्ड राजेश उपाध्याय उस समय बोर्ड परीक्षा के दौरान अपनी ड्यूटी पर नहीं थे बल्कि जिले से भी बिना अनुमति बाहर थे। डीआईओएस ने बताया एक्सईएन राजेश उपाध्याय ने परीक्षा अवधि में जिलाधिकारी की अनुमति के बिना जिले से बाहर रहे व अपने परीक्षा को लेकर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है जिससे बोर्ड परीक्षा में अनियमितता हुई।

डीआईओएस ने बताया कि रविवार की रात में एक्सईएन पर F.I.R दर्ज कराई गई है उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा में इस तरह की लापरवाही पर दण्ड का कड़ा प्राविधान है। बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर जिले में यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई