मिर्जापुर: स्वयंसेवकों ने मनाया विवेकानंद शाखा का वार्षिक उत्सव, गतिविधियों का किया प्रदर्शन

  • हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम संघ की दैनिक शाखा पर होता है: सुनील

मिर्जापुर। रविवार, 9 मार्च 2024 को मिर्जापुर नगर के आवास विकास कालोनी में नित्य लगने वाले विवेकानंद शाखा का वार्षिक उत्सव कालोनी स्थित पानी की टंकी के पास उत्साह पूर्वक मनाया गया। शाखा के उपस्थित सभी स्वयंसेवक नियमित शाखा पर होने वाले शारीरिक कार्यक्रम जैसे सामूहिक खेल, आसन योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन उपस्थित जनता के बीच किया। जिसमें समय पालन, एकरुपता, साहस एवं दृढ़संकल्प व विश्वास दिखाई दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रभात जी ने किया।

मुख्य वक्ता आरएसएस के सह विभाग शारीरिक प्रमुख सुनील तिवारी जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम संघ की दैनिक शाखा पर होता है। उन्होंने कहा कि पूज्य डा हेडगेवार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके मन में बाल पन में ही हिन्दूत्त का ज्वार उठा रहा था, जिसको पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजय दशमी के दिन नागपुर में की। आज विश्व के सैकड़ों देश में संघ की शाखा लग रही है तथा पचास से अधिक संगठन संघ के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ रहें हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक हिन्दू को संघ की शाखा में जाकर शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का संवर्धन करें।

उक्त अवसर अमरेश मिश्रा, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेंद्र, जिला धर्मजागरण संयोजक इन्द्र जीत शुक्ल, जिला सम्पर्क प्रमुख सन्तोष जी, अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह, नरेश शर्मा, क्षेत्र घोष प्रमुख राम मिलन जी, भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर पांडेय, पहाड़ी के पूर्व खण्ड कार्यवाह अनिल अग्रहरि, शाखा कार्यवाह ब्रजेश सिंह, मुख्य शिक्षक सिकन्दर पटेल, निलेशजी, राजेश, दयाल, रवि जी सहित काफी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई