नेशनल हाइवे पर चलती ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक: ड्राइवर ने केबिन से कूदकर बचाई जान

नवाबगंज, गोंडा। नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे चलती ट्रक में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। ड्राइवर ने केविन से कूद कर बचाई जान। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
गोरखपुर – अयोध्या हाईवे पर महेशपुर गांव में हाइवे के किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे ट्रांसफार्मर लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्राक आग का गोला बन गई।ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रक के केविन से कूद कय जान बचाई।

आग लगने से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने एंबुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम तथा स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया।

ट्रक ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि वह पानीपत से ट्रांसफार्मर ट्रक में लाद पर पश्चिम बंगाल के लिए जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास उसने जैसे ही ट्रक में आग लगते ही वह ट्रक के सड़क के किनारे खड़ी कर केविन से नीचे कूद गया। उसने कहा कि ट्रक में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू पा लिया। यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। जांच के बाद ट्रक में आग लगने के कारण का पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें