भारतीय टीम की जीत के लिए मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक

हरिद्वार: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला है। मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी हो गया है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों ने भारतीय टीम की जीत के लिए कामना करते हुए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया।

तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि आज हरिद्वार की पावन स्थली हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना की गई है। भगवती मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, उसी तरह फाइनल में भी एक बार फिर भारतीय टीम को जीत हासिल हो। भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर भारत आए। उन्होंने कामना की कि इस बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला चमत्कार दिखाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें