पत्रकार हत्याकांड में बड़ा एक्शन: पुलिस की हिरासत में तीन लेखपाल सहित आठ लोग

धान व जमीन घोटाले से जुड़े हत्याकांड के तार

सीतापुर। तहसील महोली के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने तीन लेखपालों समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है। राघवेंद्र हत्याकांड में धान तथा जमीन घोटाला के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं कॉल करने वाले तहसील के एक अधिकारी भी संदेह के घेरे में लिया गया है। पुलिस उससे भी पूछताछ की जा रही है।

आपको बताते चलें की राघवेंद्र पत्रकार ने बीते दिनों सिलसिले वार धान घोटाला तथा जमीन घोटाला को लेकर कई खबरें प्रकाशित की थी। इन खबरों के प्रकाशन के बाद में प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ था। आपको यहां पर यह भी बता दें कि सीतापुर में धान घोटाले की लेकर माफिया जमीन पर मौजूद हैं। इनके तार छोटे-मोटे नहीं बल्कि बहुत ही पावरदार लोगों से जुड़े हुए हैं ।

ग्रामीण क्षेत्र से पूरे के पूरे धान खरीद कर मिलो को चले जाते हैं जबकि केदो पर एक दाना भी खरीद नहीं जाता है । इसी को लेकर महोली तहसील के राघवेंद्र पत्रकार ने कई खबरों का प्रकाशन किया था जिसमें उन्हें धमकी भी दी गई थी ताकि घोटाला करने वालों के चेहरे बेनकाब ना हो जाए, लेकिन राघवेंद्र माने नहीं और वह सिलसिले बार धान घोटाले तथा जमीन घोटाले की खबरों का प्रकाशन करते रहे। जिसके चलते माफियाओं ने उनकी गोली मारकर हत्या करवा दी।

सूत्र बताते है कि इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन लेखपालों समेत करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जिसे कड़ाई से पूछ चार्ज की जा रही है हालांकि इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन सूत्र बताते हैं कि धान में घोटाला करने वाले जिन लेखपालों का नाम राघवेंद्र ने उजागर किया था उनमें से तीन लेखपालों को पुलिस ने उठा लिया है। साथ में धान घोटाले में शामिल अन्य पांच लोग भी शामिल हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप