यूपी बोर्ड परीक्षा : कॉपी पर बना दो चित्र, नंबर दे देंगे… दो छात्राओं को नहीं मिली OMR शीट

कानपुर : घाटमपुर में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। दो छात्राओं को विज्ञान की परीक्षा में OMR शीट नहीं दी गई। छात्राओं ने इस मामले में कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की है।

पीड़ित छात्रा

पतारा कस्बा की छात्रा मिली और श्याम नगर पानी टंकी की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्राएं हैं। उनका परीक्षा केंद्र पतारा कस्बा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज में है। 4 मार्च को विज्ञान का पेपर था। दोनों छात्राएं समय पर परीक्षा केंद्र पहुंची थीं। छात्राओं को प्रश्न पत्र तो मिला, लेकिन कक्ष निरीक्षक ने OMR शीट नहीं दी। जब छात्राओं ने OMR शीट मांगी तो कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें कॉपी पर ही OMR शीट की आकृति बनाकर मार्किंग करने को कहा।

परीक्षा के बाद दोनों छात्राएं अपने कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह को पूरी घटना बताई। इसके बाद छात्राएं कानपुर डीएम कार्यालय गईं। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिआईओएस को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें