कन्नौज : आटा लेकर लौट रहे थे दो बाइक सवार, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज : कन्नौज कोतवाली के ग्राम सतवारी निवासी दो लोग गुरसहायगंज कोतवाली के ग्राम जसोदा से आटा लेकर बाइक से वापस जा रहे थे। तभी हाईवे के निकट सर्विस लेन पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कन्नौज कोतवाली के गांव सतवारी निवासी 40 वर्षीय कन्हैई पुत्र बाबूराम, अपने साथी 30 वर्षीय विकास पुत्र रामकुमार के साथ गुरसहायगंज कोतवाली के गांव जसोदा में आटा लेने गए थे। देर रात करीब 9:30 बजे दोनों लोग बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी हाईवे के निकट जसोदा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। काफी देर तक दोनों के शव घटनास्थल पर पड़े रहे। उधर से गुजरे लोगों ने जब घटना देखी, तो जसोदा चौकी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनकी शिनाख्त हो सकी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और अचानक हुई इस घटना से उनका रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें