मंत्री कपिलदेव के प्रयासों से मुजफ्फरनगर को मिली आवासीय कॉलोनी की सौगात

भास्कर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिलदेव के प्रयासों से जिले को आवासीय कॉलोनी के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है जिससे मध्यम व गरीब श्रेणी के लोगों का आवास का सपना साकार हो सकेगा। इस कार्य के लिए मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

आपको बता दें मुजफ्फरनगर में लगभग 50 वर्ष पूर्व आवास विकास परिषद् द्वारा एक आवासीय कॉलोनी बनाई गई थी। उसके बाद से अभी तक यहाँ पर आवास विकास परिषद् की ओर से कोई कॉलोनी नहीं बनाई गई है। आवासीय प्लॉट, जमीन, निर्माण सामग्री काफी महंगी होने के कारण नगर की आम जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। हाल ही में हुए नगरीय क्षेत्र विस्तार और क्षेत्रवासियों की असुविधा का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी जिसमें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर में एक आवासीय बनाए जाने का आग्रह किया था। मंत्री कपिलदेव के प्रस्ताव पर उ0प्र0शासन की स्वीकृति की मुहर लग गई है।

पांच दशकों बाद शहर में आवास विकास परिषद् द्वारा एक आवासीय कॉलोनी का संकल्प साकार हो सकेगा। मंत्री कपिलदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ रोड पर मुजफ्फरनगर गृह स्थान योजना शुरू होगी, इसके लिए शेरनगर में 233 व धंधेड़ा गाँव में 17 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। यह योजना बस स्टेशन से साढ़े चार व रेलवे स्टेशन से चार किमी. दूर है। इस परियोजना पर लगभग 500 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई