सीतापुर के महोली में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: हाईवे पर बदमाशों ने टक्कर मार गिराया बाइक फिर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

  • ओवरब्रिज पर मारी गई तीन गोलियां
  • हत्यारो को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम

सीतापुर। जनपद के तहसील तथा कोतवाली महोली क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब महोली क्षेत्र के एक तहसील संवाददाता की दिनदहाड़े गोली मार का निर्माण हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी होते ही पूरे जनपद के पत्रकारों में रोश व्याप्त हो गया। वहीं पुलिस ने हत्यारो को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है जिला अस्पताल में मृतक पत्रकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे।

आपको बताते चलें की महोली तहसील क्षेत्र में राघवेंद्र बाजपेई तहसील संवाददाता के रूप में एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के रूप में कार्य करते थे। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक खबर का प्रकाशन किया था इसके बाद में उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस परिपेक्ष में आज जब वह अपनी बाइक से सीतापुर की तरफ आ रहे थे तो थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी में स्थित ओवर ब्रिज पर किसी ने उनको गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी होते ही उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद में जिले के पत्रकारों में भारी रोश व्याप्त है वही पत्रकर को देखने के लिए भारी संख्या में सीतापुर के लोग पहुंच रहे हैं ।

इस संबंध में एएसपी ने बताया की घटना का जल्द ही खुलासा होगा पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया गया है।

डॉ प्रवीण रंजन, एएसपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें