पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट: लाश पर पलट दिया ऑटो ताकि लगे हादसा

कानपुर। ‘मैंने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की। मगर वह भी नहीं मान रही और तुम भी नहीं मान रहे हो। रोज-रोज का ये छिप छिपकर मिलने और बात करने का सिलसिला अब यहीं खत्म कर देते हैं। मैं ही तुम दोनों के बीच से हट जाता हूं। आओ, तुम्हें मैं अपनी पत्नी से मिलवा देता हूं। तुम दोनों अब साथ रहो। मैं अपनी जिदंगी अब नए सिरे से शुरू कर लूंगा।’

यह कहकर राज ने ऑटो ड्राइवर को बुलाया। उसे शराब पिलाई, फिर मामा के साथ मिलकर उसकी अंगौछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपियों ने उसकी डेडबॉडी को रास्ते पर फेंक दिया। फिर उसके ऊपर ऑटो को पलटा दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। जबकि उसका मामा फरार है। मामला घाटमपुर सर्किल के साढ़ थाना क्षेत्र का है।

पढ़े पूरा मामला –

26 फरवरी को ऑटो के नीचे दबा हुआ मिला था शव घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव रामसारी निवासी मिथुन ऑटो ड्राइवर था। वह थाना क्षेत्र के कूष्मांडा नगर निवासी राजेश तिवारी का ऑटो चलाता था। 25 फरवरी की रात वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसे काफी खोजा। मगर उसका पता नहीं चला। अगले दिन 26 फरवरी को उसका शव बरईगढ़ गांव के सरकारी अस्पताल के पीछे कच्चे रास्ते पर ऑटो के नीचे दबा हुआ मिला। तब लोगों ने आशंका जताई थी। मिथुन की मौत हादसे में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिथुन के पिता ने पुलिस को हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि देर शाम उनके बेटे मिथुन को उसके बड़े भाई विपिन ने कॉल किया था। तब मिथुन ने बताया था कि वह कोरथा से ऑटो बुकिंग कर सरसौल जा रहा है। तब भाई ने उसे सरसौल में रुकने की सलाह दी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज, CCTV से आरोपी अरेस्ट –

एक मार्च को मिथुन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिथुन की मौत का कारण, गला घोंटना आया। मिथुन को शराब भी पिलाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की खोजबीन की और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। बताया कि 2 मार्च को पुलिस ने ऑटो के CNG मीटर की जांच की। पता चला कि 25 फरवरी की देर शाम उसने सीएनजी भरवाई थी। पुलिस ने आसपास के सीएनजी पंप और पेट्रोल पंपों में जांच की। करीब 25 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने जब साढ़ के सीएनजी पंप के CCTV की जांच की तो उसमें मिथुन दिखा, उसके साथ ही एक युवक और नजर आया। पुलिस ने जब उस युवक की तलाश की। पुलिस ने 7 फरवरी को उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज निवासी साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।

आरोपी बोला- पत्नी से बात करता था, इसलिए मार डाला –

कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया। राज ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी पत्नी शहर गई थी। तब ऑटो चालक मिथुन ने पत्नी को अपना नंबर दे दिया। उसने कहा था- कहीं जाना हुआ करे फोन कर देना। एक-दो बार पत्नी उसके साथ ऑटो से गई। दोनों फोन पर बात करने लगे और उनमें प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की उसे जानकारी लगी तो उसने मिथुन को समझाया। मगर मिथुन ने मुझसे कहा- तुम अपनी पत्नी को समझाओ। अगर उसका फोन आएगा तो मैं बात करूंगा। फिर मैंने अपनी पत्नी को समझाया। मगर वह नहीं मानी। मिथुन की वजह से हर दिन हमारे घर में झगड़ा होता था। इससे मेरा पूरा परिवार परेशान था।

एक माह पहले बनाई हत्या की योजना,मामा फरार –

करीब एक माह पहले मैंने अपने मामा देशराज को पूरी कहानी बताई। तभी हम दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। बताया कि मिथुन को मैंने पत्नी से मिलवाने की बात कहकर बुलाया था। बरईगढ़ रोड पर हम तीनों लोगों ने ऑटो में ही बैठकर शराब पी। मिथुन जब नशे में हो गया तो उसका अंगौछे से गला घोंट दिया। मर्डर को हादसे का रूप देने के लिए डेडबॉडी के ऊपर ऑटो को पलटा दिया और फरार हो गए। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया, दूसरे आरोपी मामा की तलाश में दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत