
पीलीभीत। लंका में रहोगे तो रावण की सहनी पड़ेगी ! ऐसे ही कुछ धमकी भरे शब्दों के साथ पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें कहा गया है कि भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धमकी दे रहे हैं, फिलहाल अब पूरे मामले की जांच पुलिस करेगी।
थाना क्षेत्र पूरनपुर में भिंडर्स होटल एंड रेस्टोरेंट के मलिक गुरनाम सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा पर धमकी भरे फोन करने का आरोप लगाया, तहरीर में कहा गया कि उनके पास रात्रि 11:15 पर एक फोन कॉल आती है और फोन करने वाला अपने आप को भारतीय बजरंग दल का जिला अध्यक्ष बताता है, खाने का ऑर्डर देने के बाद होटल आलोक भेजने की बात कही, रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि होटल बंद होने पर आर्डर लेने से मना किया तो संजय मिश्रा धमकी देने लगे, संजय मिश्रा ने कहा पूरनपुर में रहोगे तो मेरी सहोगे, लंका में रहोगे तो रावण की सहनी पड़ेगी, फोन पर कहा सुनी होने के बाद होटल मालिक ने पूरनपुर पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, संजय मिश्रा पर आरोप है कि वह सरकार और बजरंग दल की आड़ में लोगों को धमका रहे हैं।
जिस व्यक्ति ने यह तहरीर दी है उसके यहां से होटल आलोक में 24 घंटे खाने की सप्लाई है, हमारे यहां होटल में रुकने वाले कस्टमर का खाने का ऑर्डर था और इसलिए उनको फोन किया था, हम किसी को क्यों धमकी देने लगे, आरोप निराधार हैं।
संजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष, भारतीय बजरंग दल