
लखनऊ : होली के मद्देनजर जिले में खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ FSDA ने बड़ी कार्रवाई की। जिसमें FSDA (फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम लखनऊ के ठाकुरगंज खोया मंडी में छापेमारी कर रही है।
आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश (FSDA) लखनऊ और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशों के तहत होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु अभियान चलाया गया। विशेष रूप से खोया, पनीर, दूध उत्पाद, खाद्य तेल, घी, वनस्पति रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ, बेसन, मैदा आदि की बिक्री पर रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गई।
प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों और स्थानों का निरीक्षण कर 52 नमूने संग्रहित किए गए, जिनमें खाद्य पदार्थों के विभिन्न प्रकार शामिल थे। इन नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है, जहां उनका परीक्षण किया जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इन संग्रहित नमूनों की होगी जांच
- पिसी लाल मिर्च, मोदी केयर लिमिटेड, औरंगाबाद जागीर, अमर शहीद पथ के निकट, सरोजनीनगर, लखनऊ
- कच्ची घानी सरसो का तेल
- पिसी हल्दी
- शहद
- घी (गाय का)
- नमकीन, बटर ब्लिस्स बेकरी, खुर्रम नगर, लखनऊ
- दही, चंदेला दूध भंडार, खुर्रम नगर, लखनऊ
- दूध
- खोवा
- पेड़ा, राजशाही स्वीट्स, जानकीपुरम, लखनऊ
- लस्सी
- मैदा, कोमोडम प्राईवेट लिमिटेड, बरौरा हुसैनबाड़ी, लखनऊ
- नमकीन, आर. वी. इंटरप्राईजेस, हंसखेड़ा पारा, लखनऊ
- छेना मिठाई, कन्यादान स्वीट, पारा, लखनऊ
- लस्सी, ज्ञान आउटलेट, विजय नगर, आलमबाग, लखनऊ
- साबूदाना पापड़
- फ्रायम्स
- पनीर, बालाजी ढाबा, आलमबाग, लखनऊ
- किशमिश, क्वालिटी बेकरी, कैम्पवेल रोड, लखनऊ
- गुलाब जामुन, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, तुलसीदास मार्ग, भवानीगंज, लखनऊ
- बेसन, हाजी साहब किराना स्टोर, टुडियागंज, लखनऊ
- गार्लिक नान, फूड फियेस्टा, विपुलखंड, गोमती नगर, लखनऊ
- बेसन, आईकान प्राईवेट लिमिटेड, ऐशबाग, लखनऊ
- मिस्सी आटा
- धनिया पाउडर
- हल्दी पाउडर
- बेसन, मोहन जनरल स्टोर, आलमनगर, लखनऊ
- पापड़
- बनाना चिप्स, साउथ इंडियन हाट चिप्स, विकास नगर, लखनऊ
- पापड़, स्पेन्सर्स रिटेल प्राईवेट लिमिटेड, इन्द्रिरा नगर, लखनऊ
- पापड़, कार्न
- बेसन
- गुझिया
- वर्कयुक्त बर्फी, न्यू शिव मिष्ठान भंडार, इन्द्रिरा नगर, लखनऊ
- किशमिश, सुशील जनरल स्टोर, इन्द्रिरा नगर, लखनऊ
- पनीर, बिरयानी स्टाक एक्सचेंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, लखनऊ
- रिफाइंड सोयाबीन तेल
- वेपेड क्रीम, मोर्डन टी एंड बेकरी, विवेकखंड, गोमती नगर, लखनऊ
- किशमिश
- दूध, यादव मिष्ठान एवं बेकरी, आनंद नगर, लखनऊ
- पनीर
- तैयार मिक्स वेज, लड्डू गोपाल रेस्टोरेंट, निकट पीजीआई, लखनऊ
- तैयार मशरूम राइस
- तैयार दाल
- काजू कतली, अजय खस्ते, विधान सभा मार्ग, हुसैनगंज, लखनऊ
- खोवा, बृजधाम लड्डू स्वीट्स, विकास नगर, लखनऊ
- खोवा, शोऐब अहमद, कुर्सी रोड, खोयामंडी, लखनऊ
- खोवा, गुड्डू से, कुर्सी रोड, खोयामंडी, लखनऊ
- खोवा, मौर्या रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ
- पनीर, बालाजी डेयरी, मानसरोवर, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ
- खोवा, लाल बहादुर से, ठाकुरगंज, खोयामंडी, लखनऊ (लगभग 3.5 क्विंटल खोवा जब्त)
- खोवा, अंकित मौर्या से, ठाकुरगंज, खोयामंडी, लखनऊ
इन नमूनों को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने यह स्पष्ट किया कि मिलावट करने वालों के खिलाफ कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। छापेमारी के दौरान कुछ मिलावट खोर खोया मंडी से फरार हो गए, लेकिन टीम का अभियान लगातार जारी है।
इसके अलावा, लोगों को भी यह सूचित किया गया है कि वे किसी भी मिलावट के बारे में शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। FSDA की टीम लखनऊ भर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचाया जा सके।










