श्याम धणी इस बार चांदी के रथ पर भक्तों को देंगे दर्शन

सीकर : श्याम धणी इस बार एकादशी पर चांदी से तैयार रथ पर विराजमान होकर भक्ताें को दर्शन देंगे। जीपनुमा गाड़ी में इस रथ को तैयार किया है। पहली बार बाबा श्याम के भक्तों के लिए यह रथ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

पिछले कई फाल्गुन मेले के दौरान रथ के पहिए निकलने की समस्या आ रही थी और रथ भी काफी पुराना हो गया था। फाल्गुन एकादशी को श्याम मंदिर से सुबह रथ यात्रा रवाना होगी।

रथ यात्रा प्राचीन श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार हाेते हुए कबूतर चौक पहुंच विसर्जित होगी। खाटूश्यामजी का फाल्गुन मेला 11 तक चलेगा। मेला आज से परवान चढ़ना शुरू हो जाएगा। दो दिन साप्ताहिक अवकाश व इसके बाद एकादशी का मुख्य मेला होने से खाटू में अब तीन दिन श्रद्धालुओं का हुजूम तेजी से बढ़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए प्रशासन व मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए है। इससे पहले शुक्रवार को भी करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। अब तक आठ लाख श्रद्धालु शीश के दानी को शीश नवा चुके हैं।

बाबा श्याम के दर पर श्रद्धालु उत्साह व उल्लास के साथ पहुंच रहे है। जगह-जगह भक्त ढोल व चंग-ढप पर नाचते गा रहे हैं। बच्चों से लेकर जवान और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक श्याम के रंग में रंग चुके है।

मेले में आए श्रद्धालु दान- पुण्य से भी बाबा श्याम को रिझाने में जुटे हैं। भंडारों में सेवा देने के साथ लोग इस दौरान गायों को चारा व जरुरतमंदों को खाना खिलाकर पुण्य कमा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें