UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस; दो IAS के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से विभिन्न जिलों में तैनात आईएएस, पीसीएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. हाल ही में चार आईएएस और कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शुक्रवार देर शाम फिर शासन की तरफ से दो आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया. एक आईएएस अधिकारी का पहले हुआ ट्रांसफर आदेश निरस्त कर दिया गया.

शासन की तरफ से शुक्रवार शाम आइईएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इनमें बाराबंकी में तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट रामपल्ली जगत साईं को चंदौली का मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया है. राजस्व विभाग में विशेष सचिव सामान्य प्रशासन एवं राजस्व के पद पर तैनात आईएएस राम केवल को सचिव राजस्व विभाग के पद पर तैनाती दी गई है.

आईएएस अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता का ट्रांसफर आर्डर रद्द कर दिया गया है. डॉ पूजा गुप्ता जो गाजियाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हैं उनका ट्रांसफर मुख्य विकास अधिकारी चंदौली के पद पर किया गया था, लेकिन शुक्रवार शाम यह तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है. अब डॉ. पूजा गुप्ता गाजियाबाद में पहले की तरह ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहेंगी.

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. ऊर्जा विभाग के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पद पर तैनात आईएएस भवानी सिंह खंगारौत का भी तबादला कर दिया गया था. उन्हें निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बना दिया गया था. आईएएस रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त राज्य कर से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया था. उसी दिन आईएएस डॉ पूजा गुप्ता का भी आदेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से मुख्य विकास अधिकारी चंदौली के पद पर किया गया था, जिसे आज रद्द किया गया है. आईएएस सार्थक अग्रवाल को वाराणसी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर बस्ती का सीडीओ बनाया गया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें