कार की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले घायल, खाई में गिरी बाइक

मोंठ (झांसी)। थाना क्षेत्र में हाईवे पर कार की टक्कर से झांसी की ओर जा रहे जीजा-साले घायल हो गए, उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, अमर सिंह (50) निवासी टांकोरी, अपने साले वीरू कुमार के साथ जालौन से लौटकर झांसी जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही मोंठ क्षेत्र में हाईवे पर पहुंची, अचानक पीछे से एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह खाई में गिरकर घायल हो गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची मोंठ पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर, झांसी रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें