किसान यूनियन से अभद्रता पर नाराज किसान, चौकी का किया घेराव

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज कन्नौज : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारी के साथ पुलिस ने अभद्रता की जिससे नाराज दर्जनों किसानों ने सराय प्रयाग चौकी में धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्पीड़न का आरोप लगाकर किसान चौकी में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। इसको लेकर किसान यूनियन के लोगों की चौकी प्रभारी से तीखी झड़प हुई। बाद में किसी प्रकार समझा बुझा कर उन्हें शांत कर मामले को समाप्त किया गया।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राघवेंद्र सिंह पदाधिकारी हैं। उनका गांव में ही किसी से विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि वह शिकायत लेकर सराय प्रयाग चौकी गए थे और चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्होंने प्रार्थना पत्र फेंक दिया और मेरे साथ अभद्रता की। परिचय देने के बाद भी उन्होंने कोई सहायता नहीं की।

इस मामले को उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन कुमार जिला अध्यक्ष सत्यम गुप्ता आदि को बताया जिस पर दर्जनों किसान सराय प्रयाग चौकी पहुंचे और उत्पीड़न के विरोध में नारेबाजी करने लगे। किसानों ने दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पहुंचे और किसानों से वार्ता की लेकिन इसको लेकर उनकी किसान नेताओं से तीखी झड़प हो गई। काफी देर चली गर्मा गर्मी के बाद किसी प्रकार पुलिस ने किसानों को समझाकर शांत किया। इसके बाद मामला समाप्त कर दिया गया।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी इसके विरोध में वह लोग चौकी का घेराव करने और धरना देने पहुंचे थे लेकिन बाद में पुलिस ने समस्या का निदान कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसान अपनी समस्या लेकर आए थे जिसे सुनकर समाप्त कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें