
भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी की मौजूदगी में शराब की दुकानों का आवंटन किया गया, ई लॉटरी के माध्यम से सरकारी दुकान आवंटित हुई और आवेदक के नाम की घोषणा की गई।
जिले की नोडल अधिकारी मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, नामित सदस्य सहायक आबकारी अयुक्त सुपीरियर आसवनी (प्रतिनिधि आबकारी आयुक्त) प्रेम सिंह, जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक की समिति ने जनपद की 263 देसी मदिरा दुकानों में से 261 दुकानों, साथ ही 59 कम्पोजिट दुकानों, 1 माडल शाप व 8 भांग दुकानों सहित 331 दुकानों में से 329 दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटित कराई गई।
आवंटी सूची को वेबसाइट https://pilibhit-nic-in/ पर अपलोड की गई। ई लाटरी का आयोजन गांधी सभागार पीलीभीत में कराया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि शेष रही 2 देसी मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन द्वितीय चरण में होगा।