
भाेपाल : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में आज शुक्रवार काे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह होने जा रहा है, जिसमें 1100 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधेगे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव इस आयाेजन में वर्चुअली शामिल हाेंगे। मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से सुबह 11 बजे अपना आशीर्वाद देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डाॅ यादव सुबह 11:15 बजे सीएम हाउस में विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक भी लेंगे।
मुख्यमंत्री 12:15 बजे पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम पांच बजे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर की अधारशिला रखेंगे। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के पास मछली घर की जमीन पर 3500 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनेगा। प्रस्तावित डिजाइन में नए सेंटर की नक्काशी और स्टोन वर्क वर्तमान कुशाभाउ कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल से मिलती-जुलती है। इस सेंटर में 1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनेगा तो 2000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल बनेगा। कम से कम 300 कारों की पार्किंग के साथ एग्जिबिशन और आयोजनों के लिए कई बड़े हॉल होंगे। शाम 6 बजे से मुलाकात के लिए समय आरक्षित रखा गया है।