लखनऊ के पारा में ताला तोड़कर चोरी, दो दिन पहले भी हुई थी लूट

लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे इलाके में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हाल ही में एक घर में रात के समय ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई। यह घटना हंस खेड़ा चौकी के अंतर्गत हुई, जहां चोरों ने घर का ताला तोड़ा जब घर के सदस्य एक शादी में गए हुए थे। पड़ोसी के शोर मचाने पर चोर वहां से भाग गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गति धीमी दिखाई दे रही है।

इससे पहले दो दिन पहले पारा इलाके में दिन दहाड़े लूट की घटना हुई थी। चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे पारा थाने के करीब स्थित क्षेत्रों में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कई पीड़ित लगातार थाना के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।

हंस खेड़ा चौकी इंचार्ज पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि उनकी क्षेत्रीय कमान में यह घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। इन घटनाओं ने लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल बना दिया है और पुलिस प्रशासन से अधिक सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद बढ़ी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें