दीवार ने ली दो जानें, पहले पत्नी की मौत, फिर पति ने तोड़ा दम

भास्कर ब्यूरो

कन्नौज : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद में पशुओं को बांधने के लिए बनाई जा रही कोठारी की दीवार गुरुवार की शाम को गिर जाने से 60 वर्ष की महिला की मृत्यु हो गई थी। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दम्पत्ति मृत्यु हो जाने से मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली के ग्राम जलालाबाद के मोहल्ला पठकाना निवासी राधा कृष्ण पाठक गुरुवार को पशुओं को बांधने के लिए गारा से दीवार की जुडाई कर रहे थे शाम करीब 5:00 बजे अचानक दीवार गिर पड़ी जिसमें उसकी 60 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी दब गई और जब तक लोगों ने उन्हें बाहर निकला तब तक मौत उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

हादसे में राधा कृष्ण पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां देर रात उनकी भी मृत्यु हो गई। होली के त्योहार से ठीक पहले दम्पति की मृत्यु हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें