JBL को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने लांच किये नए इयरबड्स, कीमत ऐसी हर किसी के पॉकेट में होगा ये प्रोडक्ट

नई दिल्ली: Mivi ने भारत में अपने नए SuperPods Concerto TWS इयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। इन इयरबड्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है। Mivi का कहना है कि भारत में बने ये इयरबड्स कटिंग-एज टेक्नोलॉजी से युक्त हैं, जो शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये वायरलेस ऑडियो डिवाइस इंडस्ट्री में नया मानक स्थापित करेंगे। आइए, जानते हैं इन इयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

SuperPods Concerto TWS इयरबड्स के फीचर्स:

Mivi के इन इयरबड्स में Dolby Audio का समर्थन है, जिससे आप स्पष्ट और बेहतर आवाज सुन सकते हैं। इसके साथ ही LDAC हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो का अनुभव भी मिलता है, जो म्यूजिक सुनने के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। इन इयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी है, जो आपके संगीत और कॉल्स के दौरान बाहरी शोर को कम कर देता है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये इयरबड्स 60 घंटे तक प्लेटाइम देते हैं।

कीमत और उपलब्धता:

Mivi ने SuperPods Concerto TWS इयरबड्स को मैटलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और रॉयल शैंपेन जैसे चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया है। इनकी कीमत ₹3,999 रखी गई है और इन्हें कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

JBL को मिलेगी टक्कर:

Mivi के ये नए इयरबड्स JBL Wave 200 को चुनौती देंगे। JBL Wave 200 में टच कंट्रोल के जरिए कॉल एक्टिवेशन और वॉइस असिस्टेंट को नियंत्रित किया जा सकता है। ये इयरबड्स IPX2 रेटिंग के साथ आते हैं, जो पानी और पसीने से बचाव प्रदान करते हैं। माइक के साथ आने वाले इन इयरबड्स में 548 mAh की बैटरी है, जो 24 घंटे का प्लेटाइम देती है। कंपनी का कहना है कि केवल 15 मिनट चार्ज करने से इन्हें एक घंटे तक उपयोग किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई