
प्रयागराज। प्रयागराज दिव्य और भव्य महाकुंभ एक यादगार महाकुंभ हो गया जिसकी चर्चा लगातार होती ही जा रही है। जहां एक ओर धर्म और अध्यात्म की बात हुई वही महाकुंभ में लोगों ने खूब पैसा कमाया है। अरैल के रहने वाले पिंटू महरा का नाविक का कारोबार है और इनके परिवार के लोग महाकुंभ में 130 से अधिक लोग नाव चला रहे थे । और कई करोड़ों की कमाई किया है ।
महाकुंभ में महारा परिवार ने 130 नाव संचालित कर 30 करोड रुपए मुनाफा कमाया सीएम योगी ने विधानसभा में इसका जब जिक्र किया तो यह परिवार खुशी से झूम उठा और घर पर बधाई देने वालों की भीड़ जमा हो गई इस परिवार ने महाकुंभ के दौरान रोजाना 66 लाख रुपए से अधिक रुपए कमाए प्रयागराज के अरैल निवासी पिंटू महरा परिवार 100 से अधिक लोगों का परिवार है।
इनकी 130 नाव महाकुंभ के दौरान संचालित रही 85 नाव खुद पिंटू महारा के हैं इनमें पांच मोटर बोट इसके अलावा पिंटू ने 250 नाव किराए पर ले रखी थी सैकड़ो नाविकों को रोजगार से जोड़ा₹500 से ₹1000 रोजाना मानदेय देकर अरैल घाट से संगम त्रिवेणी घाट तक नाव संचालित कराया पिंटू महरा का 100 से अधिक लोगों का परिवार है सभी सदस्यों ने अच्छी कमाई हुई नाविकों को पहली बार योगी सरकार से उन्हें सम्मान और लाभ मिला जिस बात से नाविक महरा परिवार योगी सरकार की सराहना की है।
पिंटू महरा की मां शकुंतला देवी बिजली विभाग की रजिस्टर्ड ठिकेदार है और करोड़ों की मालकिन है और आलीशान महल जैसा घर है, पिंटू की मां का कहना है कि हमारे परिवार में पांच लोगों से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी है जो भाजपा सरकार के पूर्व सरकार में हुई थी,उनका कहना है कि उस दौरान दबाव बना कर मुकदमा सुलह करवा दिया गया था, उनका कहना है कि उस दौरान दबाव बना कर मुकदमा सुलह करवा दिया गया है अब वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जताई है।
पिंटू महरा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि अब तक का सबसे अच्छा महाकुंभ मेला रहा है । और हर नाविक इस कुंभ में कई कई लाख रुपए कमाई किया है । तो वही पिंटू महरा ने भी कई करोड़ रुपए कमाई किया है ।